रांची (RANCHI) - बाल दिवस के अवसर पर यूनिसेफ झारखंड की ओर से विधान सभा सचिवालय में बाल सभा का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों से ऑनलाइन बातचीत करते हुए बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी. बच्चों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड के बच्चे यूनिसेफ के माध्यम से मुझसे जुड़े मैंने देखा कि बच्चे भी हमें बहुत कुछ सिखा सकते हैं. भविष्य में यह बच्चे माता-पिता शिक्षक राजनेता और अधिकारी के रूप में समाज में अपनी महती भूमिका निभाएंगे.
इंक्लूसिव चिल्ड्रन पार्लियामेंट
यह एक बड़ा अवसर है जब यूनिसेफ झारखंड के बच्चों को लेकर एक बड़े कार्यक्रम के रूप में इंक्लूसिव चिल्ड्रन पार्लियामेंट का आयोजन किया है. ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ उनके मनोबल को ऊंचा रखने के साथ-साथ उनके कर्तव्य और अधिकारों के प्रति सजग रखकर देश के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार किया जा सकता है. आगे उन्होंने न्यूज़ पोस्ट के माध्यम से कहा कि बच्चों का भविष्य कैसे बेहतर हो इस विषय पर हम तमाम लोगों को सोचने की जरूरत है. पिछले समय विशेष परिस्थिति कोविड-19 के दौरान बच्चे स्कूल से पूरी तरह से दूर हो गए थे. रेगुलर पठन-पाठन नहीं हो पाया ऐसी परिस्थिति में बच्चों को स्कूल से कैसे जोड़े जाएं इन तमाम विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने बाल तस्करी और बाल विवाह जैसे मुद्दों पर भी अपनी बात रखी अंत में उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि बच्चे स्वस्थ रहें खुशी रहे हिम्मत और हौसला बनाए रखें. इस कार्यक्रम में ऑनलाइन के माध्यम से बीजेपी विधायक अमित मंडल विधायक राज सिन्हा सहित कहीं और विधायक उपस्थित रहे.
रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची
Recent Comments