दुमका (DUMKA) - झारखण्ड के लोक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ मंदिर में सोमवार को उत्थान एकादशी और तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी . शिवभक्तों ने श्रद्धा भाव से नागेश्वर जोतिर्लिंग का दर्शन और जलाभिषेक किया.
शालिग्राम की पूजा
इस अवसर पर पुरोहित बबलू ठाकुर ने कहा कि भगवान विष्णु आषाढ़ शुक्ल एकादशी को चार माह के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं. देव जागरण या उत्थान होने के कारण इसको देवोत्थान एकादशी कहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम की पूजा की जाती हैं. इस दिन उपवास रखने का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन उपवास करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके अलावा साथ आज के दिन तुलसी विवाह भी है. विवाह कराने वाले व्यक्ति के जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही उस पर भगवान हरि की विशेष कृपा होती है. इस दिन दीप-दान का भी महत्व है.
सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका
Recent Comments