रांची (RANCHI) : पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री के काफिले में हुई सुरक्षा चूक को लेकर भाजपा देश भर में प्रदर्शन कर रही है. भाजपा का आरोप है कि प्रधानमंत्री के काफिले को जान बूझ कर रोका गया और उन्हें वापस लौटना पड़ा था. रांची में राजभवन के समीप शुक्रवार को भाजपा नेता महात्मा गांधी की चित्र के साथ मौन धारण कर बैठे. भाजपा नेताओं के हाथ में पंजाब सरकार के विरोध में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्ती है.
भाजपा नेता के के गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार को हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हम मौन धारण कर कांग्रेस के नेताओं के लिए भगवान से सद्बुद्धि मांग रहे. मौन धरना में रांची विधायक सीपी सिंह के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट : समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments