जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) में राहगीरों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर इलेक्ट्रो केयर की ओर से नेशनल रोड सेफ्टी माह अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को टाटा स्टील जेनरल ऑफिस गेट पर सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया गया. इसमें सीनियर मैनेजर एडमिन राजीव मिश्रा, टीएमएच के सीनियर मैनेजर कुमार लीलानन्द वोल्टास के सब वेंडर सोनू कुमार इलेक्ट्रो केयर के सर्विस मैनेजर संजय चटर्जी और एरिया सर्विस मैनेजर पंकज कुमार शामिल रहे. इन सभी ने राहगीरों को फूल देते हुए मिठाई खिलाकर रोड सेफ्टी के नियमों का पूरी तरह से पालन करने साथ ही वाहनों को धीमी गती से चलाने को लेकर लोगों में जागरूकता अभियान चलाया. लोगों से हेलमेट और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करने के साथ ही ट्रैफिक नियमों की जरूरत के बारे में जानकारी दी गई.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments