धनबाद (DHANBAD) : विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति पद पर योगदान देने के साथ ही परीक्षाओं के लेट चल रहे सेशन को ठीक करने के लिए कमर कस ली है. आज परीक्षा बोर्ड की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि यूजी सेमेस्टर दो की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगी, वहीं पीजी सेमेस्टर दो की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च को खत्म होगी. पीएचडी एंट्रेंस, B.Ed सेमेस्टर 4 एवं एमबीबीएस की परीक्षा लेने के संबंध में भी निर्णय ले लिया गया है.
परीक्षाओं को सही समय पर लेना प्राथमिकता
प्रभारी कुलपति ने कहा है कि परीक्षाओं को सही समय पर लेना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. 14 फरवरी को उन्होंने कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल की बैठक बुलाई है. कहा कि परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएंगी. उन्होंने विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन परिसर का भी जायजा लिया, ठेकेदार ने आश्वस्त किया है कि 3 महीने में भवन को हैंडओवर कर देगा. लिफ्ट के काम में थोड़ी पेंच फंसी है. कुल 20 लिफ्ट लगाए जाने हैं. विभाग से अनुमति मिल गई है, लेकिन अभी राशि का आवंटन नहीं किया गया है. इस वजह से काम थोड़ा विलंबित है.
रिपोर्ट : सत्य भूषण ,धनबाद
Recent Comments