पलामू(PALAMU)- ज़िला के अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद ने बालू के अवैध धंधे को रोकने के लिए विभिन्न बालू घाटों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. अंचल पदाधिकारी हैदरनगर के पत्रांक 40 के आलोक में अनुमंडल के सभी बालू घाटों पर अवैध बालू की निकासी व उठाव की जा रही है. इसके रोक थाम के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त करने का आग्रह अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद से किया गया था. इसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है.

अभियंता के हुई प्रतिनियुक्ति

संबंधित थाना प्रभारी व दंडाधिकारी की उपस्थिति में छापामारी अभियान चलाया जाएगा. हैदरनगर प्रखंड के कबरा कला, परता, सजवन एवं कबरा खुर्द घाट के लिए राजस्व उपनिरीक्षक अंचल कार्यालय हैदरनगर निक्सन कुमार व सुनील केसरी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं हुसैनाबाद थाना के देवरी खुर्द, सोनपुरवा, देवरी कला, बडेपुर, बुधुआ, बराही एवं दंगवार में राजस्व उपनिरीक्षक हुसैनाबाद अंचल संतोष कुमार व मुकेश कुमार की प्रतिनियुक्ति हुई है. जबकि मोहम्मदगंज प्रखंड के भजनिया नहर के पास अंचल निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा व कनीय अभियंता नीतीश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है. अब देखना यह है कि दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के बाद बालू का अवैध गोरख धंधा रुकता है या जारी रहता है.

रिपोर्ट: जफ़र हुसैन, पलामू