कोडरमा (KODERMA) : जनजीवन की गति नेटवर्क की पटरी पर ही चलती है. इसका एहसास पिछले 40 घंटे लगातार बंद नेटवर्क ने जता दिया था. हर तरह के कार्य ठप हो चुके थे. मानव जनजीवन रुक सा गया था. मंगलवार की शाम जैसे ही नेटवर्क आया तो लोगों के कार्य तो नहीं हो पाए, लेकिन उन्हें यह सुकून था कि बुधवार से सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्य आसानी से संपन्न जरूर हो सकेंगे. वहीं बुधवार को तमाम बैंकों सहित डाकघर डीटीओ कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, कोर्ट-कचहरी और जिले के अन्य सभी सरकारी विभागों में लोगों की काफी भीड़ देखी गई. रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहने की वजह से कार्य नहीं हुआ था. 7 और 8 फरवरी को नेट बंद होने की वजह से व्यवसायिक गतिविधियां भी थम गई थी. लोग ऑनलाइन पेमेंट की वजह से खरीद-बिक्री नहीं कर पा रहे थे. दुकानदार भी परेशान थे. इधर कार्य अवधि शुरू होते ही जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है.
सरकारी कार्य भी रहा बाधित
डाक विभाग के कोडरमा निरीक्षक संजय संगम ने बताया कि कोडरमा अनुमंडल के कोडरमा जिले के अलावा हजारीबाग के बरही और बरकट्ठा के 101 डाकघर में कार्य पूरी तरह से प्रभावित हुआ था. झुमरी तिलैया के मुख्य डाकघर में 2 दिनों में 26 पासपोर्ट के अलावा दिए गए आवेदन और आधार कार्ड बनाने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ा. वहीं 2 दिनों में लगभग 5 करोड का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ. दो दिनों तक कार्य नहीं होने की वजह से बुधवार को सभी डाकघरों में भीड़ देखी गई. इधर एलडीएम महेश प्रसाद ने बताया कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में अपनी लीज लाइन होने की वजह से कार्य प्रभावित तो नहीं हुआ. लेकिन, बैंकों से जुड़े सीएसपी के कार्य लेन-देन प्रभावित रहे. वहीं कोडरमा वीडियो रैप से रेशमा डुंगडुंग ने बताया कि नेट नहीं रहने की वजह से मनरेगा मजदूरों की हाजिरी के साथ-साथ आधार कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा-पेंशन सहित कई कार्य प्रभावित हुए. इसके अलावा ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले भी परेशान रहे.
रिपोर्ट : अमित कुमार, झुमरी तलैया(कोडरमा)
Recent Comments