सरायकेला (SARAIKELA) : जिला कुचाई थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सियाडीह, तोरंबा, रामडीह सहित अन्य गांवों के रैयती व जंगली क्षेत्र में की गई पोस्तो की खेती बुधवार को नष्ट की गई. पोस्ता की खेती करने वालों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इस संबंध में एसडीपीओ हरविंदर कुमार व अभियान एसपी पुरुषोत्तम कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पोस्ता खेती की लगातार सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें दंडाधिकारी के साथ वन पदाधिकारी को भी रखा गया था. टीम द्वारा कुचाई के सुदुरवर्त्ती रूगुडीह पंचायत के सोना नदी के किनारे लगभग बीस एकड़ भू-भाग में लगी पोस्ता खेती को नष्ट किया गया है. पोस्ता की खेती में फल व फूल आ गये थे. गठित टीम द्वारा उक्त खेती को नष्ट कर दिया गया. एसडीपीओ हरविंदर कुमार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के तहत जिस क्षेत्र में अवैध पोस्ता की खेती लगी है, उस क्षेत्र के सरकारी प्रतिनिधि यथा मुखिया, ग्राम प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, मानकी मुंडा, आंगनबाडी सेवीका, सहिया आदी अवैध पोस्ता खेती करने वालों के संबंध में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचना देना अनिवार्य है. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो खेती करने वालों के साथ साथ इनके विरूद्ध भी कारवाई की जाएगी.
Recent Comments