धनबाद (DHANBAD) : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बुधवार को धनबाद मंडल के कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का निरीक्षण किया. इस क्रम में महाप्रबंधक ने रेलपुलों,स्टेशनों,रेलखंडों पर विविध पहलुओं का मुआयना किया तथा उच्चाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल एवं मुख्यालय तथा मंडल के अन्य वरिष्ठ उच्चधिकारीगण उपस्थित थे.आज के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण किया. उसके बाद महाप्रबंधक ने कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का निरीक्षण किया. इसी क्रम में महाप्रबंधक ने कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड के पीपराडीह और बरही स्टेशन के मध्य किमी. 14/17 के निकट कर्व संख्या 07 पर संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं आदि का भी जायजा लिया. इसके बाद महाप्रबंधक ने बरकाकाना पहुंचने से पूर्व चहरी और कुजू स्टेशन के मध्य रेलपुल संख्या 206 को भी देखा. सिधवार-सांकी रेल लाईन के कट एंड कनेक्शन से जुड़े कार्य का भी जायजा लिया. साथ ही महाप्रबंधक ने भुरकुुंडा में पीपीपी मोड पर निर्मित पूर्व मध्य रेल का पहला गुड्स शेड का भी निरीक्षण किया.
Recent Comments