गढ़वा(GARHWA)- जिले के धुरकी प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के भुइयां टोला निवासी आदिवासी विस्कुट भुइयां की पिटाई कर दी. जिससे आक्रोशित ग्रामिणों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर घंटों हंगामा किया. इसके बाद सरकार से बीडीओ को निलंबित करने की मांग करने लगे.
यह है पूरा मामला
बता दें कि बीडीओ ने बिस्कुट भुइयां को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में पीटकर धुरकी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी बिस्कुट प्रखंड कार्यालय अपने कार्य को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचा था और काम नही होने से परेशान होकर बीडीओ से उलझ गया. इसके बाद बीडीओ ने आरोपी बिस्कुट को पीटकर थाना पुलिस को सौंप दिया. जिससे आक्रोशित ग्रामिणों की भीड़ प्रखंड कार्यालय का घेराव कर आरोपी बिस्कुट को छोड़ने की मांग करने लगे. इसके साथ ही हरिजन व आदिवासी एक्ट के तहत बीडीओ पर मामला दर्जकर बीडीओ पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गये. सुचना मिलने पर पूर्व विधायक छोटे राजा धुरकी पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी लेकर थाना पुलिस के सहयोग से मामला को शांत कराया. पूर्व विधायक ने भी बीडीओ द्वारा किये गये कारनामा को गलत ठहराते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की.
रिपोर्ट : शैलेश कुमार, गढ़वा
Recent Comments