रांची (RANCHI) : बरकाकाना -मुरी रेल खण्ड पर युवक-युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घण्टों शव दो थाना के विवाद के कारण ट्रैक पर पड़ा रहा.
स्वर्णरेखा रेलवे ओवर ब्रिज के पास रेल ट्रैक पर सुबह ग्रामीणों ने दो शव देखा तो थाना को इसकी सूचना दी. घटना स्थल पर बरलंगा थाना प्रभारी अमित कुमार, मुरी ओपी के बबलू सिंह के अलावा आरपीएफ मुरी के पदाधिकारी पहुंचे. शव युवती की ओढ़नी से ढका हुआ था. पुलिस कर्मियों ने बताया कि हो सकता है दोनों प्रेमी युगल हो और किसी ने हत्या कर शव को ट्रैक पर रख दिया है. घटना स्थल से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
रांची और रामगढ़ जिला के विवाद में घण्टों शव रेल ट्रैक पर पड़ा रहा. आरपीएफ मुरी के अधिकारियों का कहना था कि शव रामगढ़ जिले में है और वह बरलंगा थाना में पड़ता है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
Recent Comments