दुमका (DUMKA) : विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ के दरबार में एक श्रद्धालु ने करीब चार लाख रुपए का स्वर्ण मुकुट दान किया. इस मौके पर श्रद्धालु ने अपनी मनौती पूरी होने पर मंदिर प्रबंधन को स्वर्ण मुकुट दान किया और पावती रसीद प्राप्त की.
जरूरतमंदों के बीच धोती साड़ी का भी वितरण
बाबा बासुकीनाथ के भक्त कटक निवासी राजदीप मोड़ा ने अपने पिता स्वर्गीय मोहनलाल मोड़ा के नाम पर बाबा बासुकीनाथ पर 70 ग्राम का नक्काशीदार स्वर्ण मुकुट अर्पित किया. उसके अलावा श्रद्धालु और उनके स्वजनों ने मंदिर के बाहर जरूरतमंदों के बीच धोती साड़ी का भी वितरण किया. इस मौके पर शोभाराम पंडा, राजेश कुमार झा उर्फ सारंग बाबा, मंदिर के प्रभारी आशुतोष ओझा, मंदिर के सहायक प्रबंधक सुभाष राव, व अन्य मौजूद थे.
रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, दुमका(जरमुंडी)
Recent Comments