देवघर (DEOGHAR) - झारखंड की हेमंत सरकार से अब राज्य के युवाओं का भी सब्र जबाब देने लगा है. इसी के तहत देवघर में इंकलाबी नौजवान सभा और ऑल इंडिया स्टूडेंटस एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस का आयोजन किया गया.
झारखंड के युवाओं को नौकरी की गारंटी देने की मांग
युवाओं द्वारा देवघर में टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा से प्रतिवाद मार्च निकाल कर उपायुक्त देवघर को राज्यपाल के नाम पत्र समर्पित किया गया. युवाओं ने राज्य की हेमंत सरकार पर स्थानीय नीति के मुद्दे पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए तुरंत 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति बनाकर झारखंड के युवाओं को नौकरी की गारंटी देने की मांग की. अभी तक सरकार के स्तर से इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं किए जाने से नाराज युवाओं ने रघुवर सरकार की तरह वर्तमान हेमंत सरकार को भी जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही. युवाओं ने एम्स और देवघर एयरपोर्ट जैसे संस्थान में स्थानीय युवा को प्राथमिकता देने की भी मांग की. राज्य में चल रहे भाषा विवाद पर भी युवाओं ने सरकार से अपनी स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments
NILESH KUMAR
3 years agoआपलोग भी ना सरकार को हमेशा सरकार को तंग ही करते रहते है भूल गए अभी ही तो सरकार ने शराब दुकानों का सरकारीकरण कर ढेर सारे झारखण्ड के शिक्षित युवाओं को शराब बेचने की नौकरी थोक भाव मे दी थी