लोहरदगा (LOHARDAGA) - नेतरहाट में होने वाले चिंतन शिविर के निरीक्षण के लिए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर नेतरहाट जाने के क्रम में लोहरदगा कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. साथ ही राजेश ठाकुर प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं से मिले और पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 17 से 19 फ़रवरी तक राज्य में कांग्रेस की दिशा तय करने के लिए चिंतन शिविर नेतरहाट में आयोजित होगी. मौके पर राजेश ठाकुर के साथ मांडर विधायक बंधु तिर्की समेत कई कांग्रेस के नेता भी कांग्रेस कार्यालय में मौजूद रहे. 

रिपोट : गौतम लेनिन, लोहरदगा