धनबाद (DHANBAD) : निरसा-चिरकुंडा ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन का कहना है कि खनिज लदे वाहनों से पुलिस की वसूली अब बंद हो गई है. बता दें कि पिछले दिनों पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में वहां मालिक प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर वसूली बंद करने की मांग की थी. आरोप लगाया गया था कि निरसा ,मुगमा ,चिरकुंडा, पंचेत, कलुबथान पुलिस की हरेक वाहन से रेट तय है जो गाड़ी मालिकों से लिया जाता है. वसूली बंद को अपनी जीत बताते हुए गुरुवार को चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तीन नंबर चढ़ाई में एसोसिएशन के सदस्यों ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी का जोरदार स्वागत किया.

ट्रैक्टर मालिकों की जीत हुई

एसोसिएशन के सदस्यों का कहना था कि हमलोग की लंबी लड़ाई लड़ने का काम पूर्व विधायक अरूप ने किया है और उसी लड़ाई का नतीजा है कि आज हम ट्रैक्टर मालिकों की जीत हुई है. प्रशासन को आखिरकार हमारी लड़ाई के आगे झुकना पड़ा और बालू ट्रैक्टरों से पुलिस द्वारा हो रही अवैध वसूली पर लगाम लग गया. इधर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा की स्थानीय पुलिस द्वारा बालू गाड़ी से अवैध वसूली की जा रही थी, जिसको लेकर धनबाद के उपायुक्त व एसएसपी से मिलकर शिकायत की थी. जिला प्रशासन का वह धन्यवाद करते हैं कि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वसूली पर लगाम लगाने का काम किया. अवैध वसूली पर लगाम लगाने से इसका सीधा लाभ आम आदमी को मिलेगा. अरूप चटर्जी का स्वागत करने वालो में एसोसियेशन के अध्यक्ष सुभाष तिवारी के साथ बड़ी संख्या में सदस्य शामिल थे.

रिपोर्ट :सत्य भूषण सिंह ,धनबाद