धनबाद (DHANBAD) : कतरास -गौशाला पुल अंडरपास में आज दूसरी पुशिंग नहीं हो पाई. बारिश और गीली मिट्टी होने के कारण रेलवे और एनएच के अधिकारियों ने आपस में बातचीत कर काम को आगे बढ़ाने से रोक दिया. बता दें कि आज रेलवे ने अंडरपास में दूसरी पुशिंग के लिए 9 घंटे का ब्लॉक लिया था. कुछ ट्रेनें रद्द भी कर दी गई थी. इसके पहले भी रेलवे ने ब्लॉक लेकर पहली पुशिंग का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. लेकिन आज दूसरी पुशिंग के काम में बारिश ने व्यवधान डाल दिया.
तीसरी पुशिंग के बाद पुल चालू हो जाएगा
तीसरी पुशिंग का काम हो जाने के बाद यह अंडरपास चालू हो जाएगा और लोगों को बड़ी रहत होगी. बता दें कि गौशाला पुल को ठीक कराने की मांग बहुत पुरानी है. कितने आंदोलन हुए, सरकार से कितने पत्राचार हुए, लेकिन सब रद्दी की टोकरी में चले गए थे. लेकिन इधर काम शुरू हुआ तो लोगों को उम्मीद बंधी है कि अब बहुत जल्द ही जाम से निजात मिल सकेगा. वहीं सूत्रों ने बताया कि दूसरी पुशिंग के लिए बहुत जल्द ही तिथि तय की जाएगी और उसके लिए लाइन पर ब्लॉक लेने का समय भी निर्धारित कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट : सत्य भूषण,धनबाद
Recent Comments