धनबाद (DHANBAD) - निरसा के एग्यारकुंड उत्तर पंचायत स्थित ईसीएल सामुदायिक भवन के पास गुरुवार को गोफ हो जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. गोफ की सूचना पंचायत के मुखिया काकुली मुखर्जी को दी गई. इसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंची और घटना की तत्काल सूचना राजपुरा कोलियरी प्रंबधक को दिया. उसके बाद सर्वेयर आकर गोफ के गंभीरता का आकलन कर विभाग को सूचना दी.
बड़े आकर का होल
जानकारी के अनुसार यह पिट होल बताया जा रहा है. लेकिन इसका आकार काफी बड़ा दिख रहा है. नेशनलाइजेशन के पहले यहां पर माइनिंग किया गया होगा. जिसका होल यहां दिख रहा है. बाद में जेसीबी मशीन से होल की चौड़ाई नापी गयी. सर्वेयर ने बताया कि लगभग 2 मीटर रेडियस में होल हुआ है. पानी रहने की वजह से गहराई का पता नही चल रहा है. राजपुरा प्रबंधक रामबाबू सिंह ने बताया कि फिलहाल इसकी बेरिकेटिंग कर दी जा रही है. उसके बाद भराई कार्य शुरू की जाएगी. बता दें कि लगभग तीन साल पहले भी सामुदायिक भवन के सामने गोफ बन गया था. इसकी भराई ईसीएल द्वारा कराई गई थी.
रिपोर्ट : विनोद सिंह, धनबाद (निरसा)
Recent Comments