धनबाद(DHANBAD): आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत धनबाद आरपीएफ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी क्रम में आज गुरुवार को आरपीएफ के जवानों ने एक बाइक रैली निकाली, जो गोमो, हजारीबाग, कोडरमा होते हुए बरकाकाना तक जाएगी और रेल यूज़र्स को अमृत महोत्सव के बारे में बताएगी. इस रैली के माध्यम से बताया जाएगा कि यह आजादी बहुत बड़ी कुर्बानी देकर मिली है. शहीदों को याद करने का यह समय है. धनबाद डीआरएम कार्यालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर डीआरएम आशीष बंसल और कमांडेंट हेमंत कुमार ने रवाना किया.
रेल मिनिस्टरी से प्राप्त निर्देश के अनुसार हो रहा है कार्यक्रम
इस मौके पर डीआरएम ने कहा कि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. देशभक्तों की कुर्बानी के बाद यह आजादी प्राप्त हुई है. रेल मिनिस्टरी से प्राप्त निर्देश के अनुसार लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं. कमांडेंट हेमंत कुमार ने कहा कि आरपीएफ धनबाद आजादी के अमृत महोत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत आज बाइक रैली निकाली गई, जो गोमो, हजारीबाग, कोडरमा होते हुए बरकाकाना तक जाएगी और लोगों को आजादी के शहीदों के बारे में जानकारी देगी.
रिपोर्ट: सत्य भूषण, धनबाद
Recent Comments