लातेहार ( latehar) - बरवाडीह- मेदिनीनगर मार्ग पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समीप दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों में
कृष्णा राम के पुत्र गढ़वाटांड़ निवासी अजय राम (35 वर्ष) और बरवाडीह पुरानी बस्ती निवासी व वीरेंद्र प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार (22 वर्ष ) के नाम शामिल है. घायलों में अजय प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार और सोहन राम के 26 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार के नाम शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल मेदनीनगर सदर अस्पताल रेफर किया गया. उनकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार अजय राम व रोहन कुमार अपनी बाइक से मेदिनीनगर से बरवाडीह अपने घर आ रहे थे. वही बरवाडीह से कूटमु मोड़ की ओर से दीपक कुमार (पिता बिरेंद्र प्रसाद )एवं दीपक कुमार (पिता अजय साव )दोनों बरवाडीह के निवासी जो कूटमु की ओर जा रहे थे. इसी बीच दोनों बाइक की से सीधी टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में चारों युवक घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बरवाडीह अस्पताल में भेजा गया . घटना की सूचना पाकर बरवाडीह एसडीपीओ दिलु लोहरा, थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार पुलिस बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. घटना के बाद बरवाडीह में शोक की लहर है.
रिपोर्ट - संतोष राज / लातेहार
Recent Comments