जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) - कर्नाटक में छिड़े हिजाब विवाद को लेकर जमशेदपुर में कल 11फरवरी को बाबर खान के नेतृत्व में एआईएमएसडब्ल्यू फ्रंट के लोग राईट टू फ्रीडम के तहत प्रदर्शन किया जाएगा.  बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अनुच्छेद-19 राईट टू फ्रीडम के तहत कल  दिन के 1,30 बजे साकची गोलचक्कर में कर्नाटक सरकार के हिजाब विरोधी फरमान के विरोध में मुखमंत्री एस आर बोम्मई का पुतला जलाने की घोषणा की है.  बाबार ने सभी अपील करते हुए कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कॉविड 19 का पालन करेंगें और केवल अपने हाथों में देश का तिरंगा झंडा पानी का बोतल लेकर आएंगे और कोशिश करें कि अपने साथ जो भी गाड़ियां लाएंगे वह आम बागान मैदान में पार्किंग करें. सभी लोग आम बागान मैदान में एकत्रित होंगे फिर वहां से सभी लोग मिलकर बहुत ही शांति पूर्वक साकची गोलचक्कर पहुंचकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेंगे. उसके उपरांत कर्नाटक सरकार के तुगलकी फरमान के विरोध में विचारों को रखा जाएगा। उसके बाद प्रदर्शन समाप्ति की घोषणा की जाएगी.  सभी लोग वहां से अपने अपने आवास जाएंगे. प्रदर्शन स्थल पर फ्रंट के सदस्य शरारती तत्वों पर भी नजर रखेंगे अगर कोई भी व्यक्ति शरारत करने का प्रयास भीड़ में किया तो उसे सुरक्षित पुलिस के हवाले करने का निर्देश दिया गया है. किसी भी व्यक्ति को रोड जाम नही करना है. यातायात प्रभावित ना हो इसका भी ख्याल सभी को रखना है.
बाबर खान ने कहा प्रदर्शन के बाद सभी लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम द्वारा उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को मांग पत्र सौंपेंगे।

बाबर पर रासुका लगाने की मांग

उधर हिंदू जागरण मंच की अगुआई में शहर के कई हिंदूवादी संगठनों ने बाबर खान पर रासुका लगाने की माँग केंद्रीय गृह मंत्री से की है. इस माँग से सम्बंधित ज्ञापन गुरुवार को जिला उपायुक्त को समर्पित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय को अग्रेसित करने का आग्रह किया गया है. ज्ञापन में बाबर खान को अराजक और लोकशान्ति में बाधक बताया गया है. शहर में दंगा भड़काने, ईवीएम तोड़ने सहित उनके पूर्व के मामलों का भी ज्ञापन में जिक्र है. हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि जमशेदपुर में धार्मिक हिंसा भड़काने की मंशा से बाबर खान ने 11 फ़रवरी (शुक्रवार) को नमाज़ के बाद साकची गोलचक्कर पर मुस्लिम सामुदाय के लोगों को जुटने का आह्वान किया है. ताकि कर्नाटक में चल रहे हिजाब और ड्रेस कोड विवाद की चिंगारी को जमशेदपुर में हवा दी जा सके. हिंदूवादी संगठनों ने बाबर खान, सरफराज हुसैन, मुजाहिदीन शाहिद खान, फारुक दिन अंसारी शेख रफीकुल, शकील अनवर, मोहम्मद चांद, मुन्ना खान, अब्दुल बारी अंसारी के असामाजिक गतिविधियों पर अविलंब रोक लगाने को लेकर डीसी सहित एसएसपी को भी ज्ञापन समर्पित किया है. जिसमें हर हाल में शुक्रवार को हिजाब के समर्थन में प्रस्तावित विरोध कार्यक्रम पर रोकने की माँग की गई है. हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल के साथ इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू उत्सव समिति, सनातन उत्सव समिति, विश्व सनातन परिषद सहित कई संगठनें एकजुट है. संगठनों ने बाबर खान पर रासुका लगाने की माँग को समर्थन दिया है.