लातेहार|लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र में निरेध गांव के आज सुबह एक किसान परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा हैं। जब परिवार के मां-पिता और बेटे तीनों की एक ही साथ अर्थी निकली। तीनों की बिजली करंट के चपेट में आने से मौत हो गयी है। मृतकों में 60 वर्षीय पिता गंगेश्वर सिंह, 58 वर्षीय माता धनोया देवी और 22 वर्षीय पुत्र बबलू सिंह शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 4:00 बजे तीनों अपने खेत में धान रोपनी करने के लिए पंपसेट से पानी पटवन करने के लिए खेत गए थे। उसी दौरान जब उन्होंने बिजली का कनेक्शन मोटर में लगाया तो तीनों लोग करंट की चपेट में आ गए। जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। कुछ देर के बाद जब दूसरे किसान अपने खेत में काम करने पहुंचे तो तीनों को खेत में मृत पाया। कुछ ही समय में यह ख़बर आग की तरह फैल गई। ख़बर सुनकर पूरे गांव में मातम का महौल छा गया और तुरंत ही मृतकों के घर पर गांव वालों का जमावड़ा लग गया।ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना प्रभारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। पूर्व जिला परिषद सदस्य रघुपाल सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से बात की। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए है। रघुपाल सिंह ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि एक ही परिवार के 3 लोग एक साथ काल के गाल में समा गए हैं। जिससे इनके परिजनों का हाल बुरा हो गया है।
लातेहार के निरेध गांव में बिजली की करंट के चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगोे की हुई मौत
Recent Comments