बोकारो| बेकारो के बेरमो में आज स्थानीय प्रशासन द्वारा लगभग 15 केंद्र पर कोविड-19 वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई थी। उसी में से एक केंद्र राम रतन हाई स्कूल में 500 टीका लगाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन सुबह से ही केंद्र में टीका लेने वालों की भीड़ जुटती गयी। प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस परिस्थिति को देखते हुए स्थानीय नगर परिषद उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने लोगों से विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और साथ ही इसकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दी।राम रतन हाई स्कूल में 500 टीका लगाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन सुबह से ही केंद्र में टीका लेने वालों की भीड़ जुट हई

कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्र में जुटी भीड़,प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण बना अफरा-तफरी माहौल

 

 

बेरमो-प्रेषक प्रकाश कुमार