चाईबासा| झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा का दौरा किया। अपने इस दौरे के क्रम में उन्होंने चाईबासा में नव निर्मित रेलवे ब्रिज का उद्घाटन कर चाईबासा की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया। इसके बाद यहाँ से मुख्यमंत्री सीधे चाईबासा पिल्लई हॉल पहुंचे और जीर्णोद्धार कर बनाये गए पिल्लई हॉल का भी उद्घाटन किया और हॉल के अन्दर प्रवेश कर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।इस कार्यक्रम में उनके साथ मंत्री जोबा मांझी, सांसद गीता कोड़ा, विधायक दीपक बिरुआ, सुखराम उराँव और सोनाराम सिंकू भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सीएम के हाथों एसीसी प्लांट में 45 बेरोजगार युवकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया, किसानों को केसीसी का लाभ दिया गया, इसके साथ-साथ लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण सीएम ने किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा की झारखण्ड खनिज संपदा ही नहीं बल्कि खेल प्रतिभा और होनहार खिलाडियों से भी परिपूर्ण इसका उद्धरण यही है की ओलम्पिक में गए सबसे ज्यादा महिला खिलाडी झारखण्ड से हैं। सीएम ने कहा की झारखण्ड के खिलाडियों को आनेवाले समय में निखारने का काम झारखण्ड सरकार करेगी क्योंकि यहाँ खिलाडियों में बहुत संभावनाएं हैं। पश्चिम सिंहभूम जिले में इसी ऊदेश्य को लेकर खेल मैदान का निर्माण तेजी से हो रहा है. सीएम ने कहा की ओलम्पिक से वापस लौटने पर सभी खिलाडियों को झारखण्ड सरकार पुरस्कृत कर सम्मानित  करेगी।

जिला प्रशासन के कार्यक्रम के मंच पर सीएम हेमंत सोरेन और कोल्हान के विधायक

                      जिला प्रशासन के कार्यक्रम के मंच पर सीएम हेमंत सोरेन और कोल्हान के विधायक

 

सीएम ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम के करीब 15,600 किसानों को 65 करोड़ रुपये का ऋण भी माफ़ किया गया है। सरकार अपनी जनता को हर समस्या से उबारने का काम सीमित संसधानों के बावजूद कर रही है। सीएम ने वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कहा कि इसका सबसे बड़ा कोप का भाजन गरीबों को बनना पड़ रहा है। कोरोना की तीसरी लहर भी दस्तक दे रही है जो चिंता का विषय है।

कोल्हान में करोड़ों की योजनाओं का शुभारंभ करते सीएम हेमंत सोरेन

                                 कोल्हान में करोड़ों की योजनाओं का शुभारंभ करते सीएम हेमंत सोरेन


सीएम ने जनता से कोरोना के सारे नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है ताकि झारखण्ड राज्य में तीसरी लहर का खतरा ना आने पाए। उन्होंने कहा की कोरोना के कारण वे राजधानी से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। लेकिन अब जब मौका मिला तो वे सीधे चाईबासा पहुंचे हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पिल्लई हॉल के प्रांगन में करोड़ों की कुल 93 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन ऑनलाइन किया। इन योजनाओं में ऑक्सीजन प्लांट और आरटीपीसीआर लैब भी शामिल है। शिलान्यास के बाद सीएम ने इसके बाद शिलापट का अवलोकन किया. जाते जाते सीएम को साहियाओं ने अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर एक मांग पात्र भी सौंपा। सीएम ने समस्याओं के समाधान का साहियाओं को भरोसा दिया।