पलामू(PALAMU) हुसैनाबाद हरिहरगंज के विधायक कमलेश कुमार सिंह का प्रयास रंग लाया. विधायक के अथक प्रयास से राज्य औषधि नियंत्रक निदेशालय रांची ने हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना की स्वीकृति दे दी है. निदेशालय ने पत्र जारी कर अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद को ब्लड स्टोरेज यूनिट की मान्यता दी है. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा है कि हुसैनाबाद क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव के दौरान ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें 80 किलो मीटर दूर डालटनगंज ले जाने के क्रम में जान भी चली जाती है. इसे देखते हुए उन्होंने हुसैनाबाद में ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारियों से मांग की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने हुसैनाबाद हरिहरगंज की जनता से जो वादा किया है, उसे ज़रूर पूरा करेंगे. इसके किए प्रथम चरण में अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है.साथ ही लोगों को अन्य अस्पतालों में भी बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी.
प्रसव के दौरान जा चुकी है महिलाओं की जान
इसी संबंध में कुछ समय पहले पलामू के पड़ोसी जिला गढ़वा में एक मामला सामने आया था. जहां प्रसव के बाद ही प्रसुता की मौत हो गई.घटना गढ़वा जिले के रमना प्रखंड स्थित पीएचसी की है जहां सपही गांव की उषा देवी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसने एक बच्ची को जन्म भी दिया.लेकिन प्रसव के बाद अत्याधिक रक्तस्राव से प्रसुता की हालत खराब होने लगी, जिसे देखने वाला कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था और ना ही उसे समय रहते रक्त की सुविधा मिली जिससे प्रसुता की हालत बिगड़ती चली गई. गंभीर स्थिति में पीएचसी के चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान प्रसुता की मौत हो गयी. ऐसे में विधायक के पहल से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही अब कभी किसी महिला की जान ब्लड की किल्लत के वजह से नहीं जाएगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन,हैदर नगर,पलामू
Recent Comments