पश्चिम सिंहभूम (west singhbhum) के गुवा बडाजामदा के बैंक ऑफ बड़ौदा में तीन दिनों से लिंक फेल रहने से ग्राहकों को परेशानी हो रही है. बता दें कि 13 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक लिंक फेल रहने के कारण ग्राहक पैसों का लेन देन नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही कई नए ग्राहक बैंकों में अपना खाता खुलवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में बैंक के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा जब तक बैंक का लिंक नहीं आता तब तक बैंक के कर्मचारी कुछ भी करने में  असमर्थ हैं. इस संबंध में लिंक फेल की सूचना बोर्ड पर लगा दी गई है. ताकि ग्राहकों को परेशानी ना हो. लिंक फेल होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बड़ाजामदा दूर क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है. जो रोज पैसे की निकासी करने दूर दराज़ से बैंक पैदल चलकर आते हैं. लेकिन लिंक फेल रहने की सूचना पाकर वापस लौट जाते हैं.