पलामू(PALAMU) के नावा स्थित चेचन्हा गांव में डायन के संदेह में एक महिला और उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट करने और धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है.. हमले में दो महिला और तीन पुरूष घायल हैं. सभी का मेदनीनगर के एमएमसीएच अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि इस डायन प्रथा से पहले भी कई घर टूट चुके हैं. हर बार एक महिला ही इसका शिकार बनती हैं और उस महिला के साथ-साथ उसका पूरा परिवार बिखर जाता हैं. ऐसे में इस नयी घटना में न केवल एक घर टुटा बल्कि यहाँ तो पूरा परिवार को मौत के घाट उतार देने की कोशिश की गई है.
पहले से भी हो चुकी हैं प्रताड़ित
जानकारी के अनुसार पहले भी महिला को डायन बताकर प्रताड़ित किया गया था जिसके खिलाफ थाने में उसने आवेदन भी दिया था. पीड़ित परिवार ने गांव के ही परदेशी राम, बसंत राम, तपेश्वर राम पर डायन बता कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. घायलों के अनुसार गांव के ही परदेशी राम, बसंत राम और तपेशर राम सहित कई लोगों ने महिला को डायन बताकर अचानक मारपीट शुरू कर दी. हमले में तेज धार वाले फरसा का इस्तेमाल किया गया जिससे पीड़ित पक्ष के चार लोगों को सिर में गंभीर चोट लगी हैं.
पारिवारिक विवाद की आशंका
इस मामले पर नावा थाना प्रभारी लालजी यादव ने बताया कि ये एक पारिवारिक विवाद है जो पूर्व में भी हो चुका है. अभी फिलहाल घटना को लेकर थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. जिस कारण अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई हैं.
रिपोर्ट: जफर हुसैन ,पलामू
Recent Comments