गुमला(GUMLA) जिला के विभिन्न इलाकों से आए किसानों ने समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. ये धरना केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए बिल को वापस करने की मांग के साथ-साथ किसानों की आय को दोगुना करने की मांग को लेकर दिया गया .जिसमें किसानों का कहना है कि सरकार ने आश्वासन दिया था कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है,बता दें कि कृषि क्षेत्र से जुड़े ये तीन अध्यादेश- कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश, आवश्यक वस्तु (संशोधन) अध्यादेश, मूल्य आश्वासन तथा कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता अध्यादेश हैं. जिसके बाद किसानों ने तीनो अध्यादेश वापस लेने की मांग की है
रिपोर्ट -सुशील कुमार सिंह,गुमला
Recent Comments