पलामू(PALAMU)-चुनाव आयोग के वेबसाइट से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. चुनाव आयोग के वोटर आईडी बनाने वाले यूआरएल के साथ छेड़छाड़ और हैक का मामला सामने आया है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद चैनपुर के करसो गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक से पलामू डीसी शशि रंजन समेत बडे अधिकारियों ने पूछताछ की है. पूरे मामले का नेटवर्क यूपी बिहार के कई जिलों से जुड़ा हुआ है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी युवक से पूछताछ कर रहे हैं.

रिपोर्ट: जफ़र हुसैन,पलामू