लातेहार(LATEHAAR)-आये दिन जंगली हाथियों के कहर से ग्रामीणों की मौत की खबर लगातार सामने आती रहती है. ऐसे में फिर एक नया मामला सामने आया हैं जहाँ जंगली हाथियों ने सोते हुए महिला को मौत के घात उतार दिया. हेरहंज प्रखण्ड क्षेत्र के चिरु पंचायत अंतर्गत रोहन ग्राम में जंगली हाँथियों ने एक महिला को कुचल डाला. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति हाथियों के चपेट से भागने के क्रम में घायल हो गया. बता दें कि मृतका आसिया खातून की उम्र लगभग 28 साल थी, बीते रात वो अपने घर में सोई थी तभी अचानक रात 12 बजे के करीब दर्जन भर जंगली हाथियों ने मृतका के घर पर धावा बोल दिया. जिसके बाद मृतका आसिया की नींद खुली और जब तक वह मौके से भाग पाती तब तक हाथियों ने उसे अपने कब्जे में लेकर कुचल दिया. घटना के बाद उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजन के बीच शोक का माहौल छा गया. उधर चीरू ग्राम में भी हाथियों ने घरों और खेतों में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है.

मौत के बदले मुवाबजा

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी जिसके बाद वनकर्मी घटनास्थल पर पहुँचे. साथ ही मृतका के परिजनों को आसिया के अंतिम संस्कार के लिये 20 हजार का नगद राशि दिया. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने मौत के मुआवजा के रूप में चार लाख देने की भरोसा दिया. जिसके बाद प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिये लातेहार भेजा. अब देखना ये है कि आखिर कब तक वन विभाग विभाग मौत के बदले मुआवज़ा देती रहेगी. क्या वन विभाग जंगली हाथियों के प्रकोप से छुटकारे का कोई ठोस रास्ता निकाल पायेगी या फिर ग्रामीणों को इसका सामना लगातार करना पड़ेगा. 

रिपोर्ट:रूपेंद्र कुमार,हेरहंज,लातेहार