दुमका(DUMKA)-बासुकीनाथ बस पड़ाव में देवघर से आया एक गरीब परिवार 4 बच्चे के साथ बीते कुछ दिनों से किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहा है. देवघर में मजदूरी कर के चारों बच्चे का भरण-पोषण कर रहे हैं. दिलीप मेहतर ने बताया कि उनकी पत्नी गंभीर बीमारी से ग्रसित है. उसने अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार बीमार पत्नी का हर संभव इलाज कराया लेकिन पत्नी में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. घर ना होने के कारण दिलीप देवघर के फुटपाथ पर ही रहने पर मजबूर हैं. उसने फुटपाथ पर ही एक झोपड़ी बनाई थी जहां वो अपने परिवार के साथ रहता था. लेकिन प्रशासनिक अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत बुलडोजर ने उसके बनाए आशियाने को उजाड़ दिया. जिसके बाद परिवार सहित वो भटकते हुए देवघर से बासुकीनाथ पहुंचा. तत्काल पूरा परिवार बस स्टैंड में रहकर किसी तरह अपना गुजर बसर कर रहा है. साथ ही दिलीप आसपास के लोगों से अपने पत्नी के इलाज के लिए लगातार मदद भी मांग कर रहा है.
गरीब परिवार से मुलाकात करने पहुंची बासुकिनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी
मदद के लिए सामने आई बासुकीनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी
इसकी सूचना जब बासुकीनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी को मिली. तब पूनम देवी गरीब परिवार की मदद के लिए आगे आई. साथ ही उस परिवार के लिए बस स्टैंड के समीप बने सरकारी गुमटी में रहने की व्यवस्था करवाई. पूनम देवी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया.
रिपोर्ट:सुतिब्रो गोस्वामी,दुमका
Recent Comments