सिमडेगा(SIMDEGA)-बानो में अवैध रेलवे ई टिकट बनाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.जानकारी के अनुसार एलपीएस सिसई की सहायता से गुमला जिले के सिसई प्रखंड में पोस्ट कमांडर आईपीएफ विजय पांडे की देखरेख में आरपीएफ पोस्ट बानो के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा अवैध रेलवे ई टिकट के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत आईडी अरमान डिपार्ट्स  का उपयोग करते हुए रेलवे ई-टिकट बनाने और बेचने में लगा हुआ पाया गया जिसमे पकडे गए युवक के पास से  पुराने इस्तेमाल किए गए टिकट बरामद किए गए.छापेमारी के क्रम में , एसआई आर.आर. मीणा ने 01 लैपटॉप, 01 मोबाइल फोन, 01 भविष्य की यात्रा रेलवे ई-टिकट और 03 पुराने पुराने रेलवे ई-टिकट जब्त किया.वही रेलवे पुलिस एलपीएस सिसई के साथ सभी कानूनी औपचारिकताओं, का पालन  करते हुए अरमान अंसारी के विरुद्ध 33/2021 दिनांक 16.08.2021 U/S 143 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है,और अग्रतर कार्रवाई के लिए माननीय न्यालाय 17.08.2021 को आरजेएम/कोर्ट रांची के समक्ष पेश किया जाएगा.मौके पर बानो आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय पांडे,और आरपीएफ पोस्ट बानो के अधिकारी टीम मौजूद थे.

जानकारी देते बानो आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय पांडे और आरपीएफ पोस्ट बानो के अधिकारी 

रिपोर्ट-अभिषेक,बानो