चतरा(CHATRA)-  चतरा में अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस को  बड़ी सफलता मिली है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर करीब 11 क्विंटल डोडा के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्करों को  गिरफ्तार किया गया हैं. बता दें कि तस्कर टाटा एलपी ट्रक में डोडा छिपाकर तस्करी के लिये राजस्थान ले जा रहे थे. इसी दौरान लावालौंग थाना क्षेत्र के बगरा मुख्यपथ स्थित काशीमहुआ गांव से पुलिस ने इन तस्करों की गिफ्तार किया.