बोकारो (BOKARO)-केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी अपने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आज बोकारो पहुंची है जहां उनका भाजपा के कार्यकर्ताओं नेताओं सहित समाज के विभिन्न संगठनों ने उनका स्वागत किया. बता दे की बोकारो जिले में पेटरवार से यह यात्रा शुरू हुई है. भाजपा बोकारो जिला कमेटी के द्वारा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का स्वागत किया गया. इस दौरान अन्नपूर्णा देवी ने केंद्र सरकार के कामकाज की तारीफ की और उसकी उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार की योजनाएं बेहतर तरीके से राज्य सरकार तक पहुंचे इसके लिए विशेष वातावरण तैयार किया जाएगा. देश आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है,जिसे लेकर देश में अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है.आने वाले आजादी के 100 वर्षों में देश की महिला, युवा बुजुर्ग, अभिभावक सबके साथ की जरूरत है. ऐसे में प्रधानमंत्री के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास और सब का प्रयास को लेकर आगे बढ़ना है. इस मौके पर विधायक पूर्व सांसद और प्रदेश के कई नेता मौजूद रहे.
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी क स्वागत करते कार्यकर्ता
रिपोर्ट -चुमन कुमार, बोकारो
Recent Comments