चतरा(CHATRA) जिला के प्रतापपुर प्रखंड के बांझा बहेर नदी पार करने के दौरान मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ ढाई साल का मासूम बच्चा पानी की तेज धार में गिरकर बह गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद देर रात घटनास्थल पर पहुंच प्रशासन, पुलिस और ग्रामीणों ने शव खोजने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन कुछ पता नहीं चला पाया. पुलिस द्वारा सुबह जब फिर से खोज शुरू करने पर मासूम का शव रकशी पुल के पास से बरामद हुआ. पुलिस ने इसकी सूचना मृत बच्चे के परिजनों को दी और शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया. सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया.
रिपोर्ट:संतोष कुमार,चतरा
पानी की तेज धार में बहा मासूम बच्चा
Recent Comments