चक्रधरपुर( CHAKRADHARPUR) -बीती रात चक्रधरपुर प्रखंड के होयोहातु पंचायत के कोटसोना गांव में जंगली हाथियों की झुंड ने जमकर कहर मचाया. जिसमें 3 लोगों को घर तोड़ दिया. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल व्यक्ति का उपचार ग्रामीण डॉक्टर से कराया जा रहा है.
गांव में जंगली हाथियों ने घरों को तोडा और फसलों को भी रौंदा
जानकारी के मुताबिक बीते रात होयोहातु पंचायत के कोटसोना गांव में जंगली हाथियों की झुंड घुस गई. जिसे देखकर गांव में ग्रामीणों में दहशत फैल गया. हाथियों की झुंड में 4 से 5 की संख्या में जंगली हाथी शामिल थे. पहले तो कुछ समय तक हाथियों का झुंड पूरे गांव में घुमता रहा और थोड़ी ही देर बाद गांव के निवासी गोमिया लोहार और लालमुनी लोहार के घरों को कुचल दिया. बता दें कि हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण के खेत में लगाए गए धान की फसल को भी पैरों में रौंदकर बर्बाद कर दिया. बताया जा रहा है कि इससे ग्रामीण को 20 हजार रुपए का नुकसान पहुंचा है.
हाथियों ने गांव के कई घरों को किया क्षतिग्रहस्त
आधी रात तक तांडव मचाते रहे हाथी
उत्पाद मचाने के बाद हाथियों का झुंड कुछ देर के लिए जंगल की ओर चला गया. लेकिन रात करीब 12 बजे हाथियों के झुंड गांव में फिर से घुस कर रामेश्वर हेंब्रम नामक ग्रामीण का घर तोड़ दिया. आधी रात को गांव में जमकर कहर मचाने के बाद एक बार फिर सभी हाथी जंगल की ओर भाग गए. जंगली हाथियों के झुंड को भगाने के दौरान गणेश हेंब्रम नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके पैर में गंभीर चोट लगी है और उसका का इलाज झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गांव में ही किया जा रहा है.
जंगली हाथियों से बचाव के लिए लाइट, पटाखे की मांग
जंगली हाथियों द्वारा गांव में मचाए गए कहर के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी जगन सिंह हांसदा लोगों से मिलने के लिए घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जंगली हाथियों द्वारा लोगों को पहुंचाए गए नुकसान के मुआवजा के लिए अंचल कार्यालय और वन विभाग को पत्र लिखा जाएगा. ताकि लोगों को शीघ्र ही मुआवजा मिल सके. वहीं घायल हुए गणेश हेंब्रम का भी उपचार वन विभाग द्वारा कराया जाएगा. ग्रामीणों ने जंगली हाथियों से बचाव के लिए वन विभाग से उन्हें लाइट, पटाखे आदि की व्यवस्था करने की मांग की हैं.
रिपोर्ट:जय कुमार,चक्रधरपुर,प0सिंहभूम
हाथियों के द्वारा तोडे गए घर और पीडित ग्रामीण
Recent Comments