दुमका(DUMKA) जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरबेरा स्थित रागदा बेसरा के घर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापामारी के दौरान 500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 157 पीस जिलेटिन पावर जेल और 4500 डेटोनेटर बरामद किया गया. विस्फोटक के अवैध कारोबार में पुलिस ने 3 लोगों को चिन्हित किया है जिसमें से दो आरोपी अफजाल अंसारी और मिस्टर अंसारी को पूर्व में ही अपहरण के मामले में जेल भेज चुकी है और तीसरा आरोपी मिलन मिर्धा अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. शिकारीपाड़ा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अंबर लकड़ा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विस्फोटक का उपयोग नक्सली संगठन के द्वारा किया जाना था या अवैध पत्थर खदान में. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
रिपोर्ट: पंचम झा,दुमका
छापामारी के दौरान दुमका पुलिस ने 500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 157 पीस जिलेटिन पावर जेल और 4500 डेटोनेटर बरामद किया.
Recent Comments