पलामू(PALAMU)-पुलिस ने पूर्व में दो लाख का इनामी रहे टीपीसी उग्रवादी गोराई गंझू उर्फ़ नेपाली और उसके सहयोगी मनोज यादव को गिरफ़्तार किया हैं. दोनों नक्सलियों के पास से देशी कट्टा के साथ दो मोबाइल फ़ोन बरामद किया है. बता दें कि उग्रवादी गोराई गंझू पर जिले में काम कर रहे ठेकेदारों से लेवी मांगने और लेवी नहीं देने पर कंपनी में कार्यरत ठेकेदारों के साथ-साथ कर्मियों को जान माल का नुकसान करने का मामले भी दर्ज है. दोनों उग्रवादी पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं,दोनों उग्रवादियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट:जफर हुसैन,पलामू
Recent Comments