टोक्यो पैरालिंपिक(Tokyo Paralympics 2020) टोक्यो पैरालिंपिक में सोमवार को भारत की शुरुआत अच्छी रही.भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल अविन लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता है. अवनि ने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया. पैरा शूटिंग में भारत को पदक दिलाने वाली वह पहली खिलाड़ी हैं.पुरुषों की एफ-56 डिस्कस थ्रो स्पर्धा में भारत के योगेश कथुनिया ने रजत पदक जीता.जबकि पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में देवेंद्र झाझरिया रजत पदक जीतने में सफल रहे. वहीं सुंदर सिंह गुर्जर ने कांस्य पदक पर कब्जा किया. बीता पांचवां दिन भारत के लिए शानदार रहा और तीन भारतीय एथलीट पदक जीतने में सफल हुए. इसी के साथ भारत ने पैरालिंपिक में अब तक 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज समेत 7 मेडल अपने नाम किए हैं. जैसे ही अवनि ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता, पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत कई लोगों ने उन्हें बधाइयाँ दी.जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा की "अभूतपूर्ण प्रदर्शन अवनि लेखरा शूटिंग के लिए आपकी मेहनत, जुनून और कड़ी मेहनत के कारण आप स्वर्ण जीत पाईं इसके लिए आपको बधाई". बता दे की पैरालंपिक्स के इतिहास में भारत का शूटिंग में यह पहला स्वर्ण पदक है.
पांचवां दिन भारत के लिए रहा शानदार, अवनि लखेरा ने भारत को दिलाया गोल्ड, भारत ने अबतक 7 मेडल किए अपने नाम

Recent Comments