धनबाद (DHANBAD): लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को अखिल भारतीय पटेल सेवा संघ की ओर से भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डुमरी विधायक जयराम महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया.

इस दौरान विधायक जयराम महतो ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एकता और अखंडता की डोर में बांधकर इतिहास रचा. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पटेल के विचारों और सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्रहित में योगदान दें.

जयराम महतो ने बताया कि वे जल्द ही बिहार में चुनाव प्रचार करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जाने-माने शिक्षक खान सर के परम मित्र और “मैथ मस्ती” फेम बिपिन सर, जो वैशाली जिले की महनार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, उनके पक्ष में वे प्रचार करेंगे.

विधायक ने झारखंड में बढ़ते खनन माफिया राज पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “राज्य में माफियाओं का बोलबाला है. पहाड़ों को काटा जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. अब देश को कई सरदार पटेलों की जरूरत है.” उन्होंने कहा कि माफियाओं से निपटने के लिए सरदार पटेल जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति जरूरी है.

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस पर आधारित एक प्रेरक कविता भी सुनाई, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा.

रिपोर्ट: नीरज कुमार