जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): मोंथा तूफान का असर जमशेदपुर शहर के साथ-साथ इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. हजारों एकड़ में लगी धान और सब्जी की खेती पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. खेतों में पानी भर जाने से धान की फसल नीचे से सड़ने लगी है, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है.

पटमदा इलाके के किसानों का कहना है कि इस बार तूफान ने उनकी सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया. धान और सब्जी की पूरी फसल नष्ट हो चुकी है. किसान अपने खेतों को देखकर बेहद दुखी हैं और परिवार चलाने को लेकर चिंतित हैं. उनका कहना है कि उनकी पूरी आजीविका खेती पर निर्भर है, लेकिन इस बार की तबाही ने उन्हें आर्थिक संकट में डाल दिया है. किसानों की नजर अब सरकार पर टिकी है. वे उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार उनकी क्षति का आकलन कर शीघ्र मुआवजा दे, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके. 

रिपोर्ट: रंजीत ओझा