आरा(ARA):बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई.जहा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव में अज्ञात अपराधियों ने मिठाई दुकानदार और उनके पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दी, और दोनों के शव गांव के पास फेंक दिए. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है.

एक कारतूस और मृतकों की बाइक बरामद

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने मौके से एक कारतूस और मृतकों की बाइक बरामद की है. हालांकि हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रमोद कुशवाहा और उनके पुत्र प्रियांशु कुशवाहा के रूप में हुई है.दोनो मूल रूप से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव के रहने वाले थे, लेकिन वर्तमान में जयनगर गांव में मकान बनाकर रह रहे थे. प्रमोद कुशवाहा का पियनिया बाजार में “मौर्या मिठाई दुकान” नाम से प्रतिष्ठान था.

व्यवसायिक या आपसी रंजिश की आशंका

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दोनों को किसी ने दुकान से बुलाया था, जिसके बाद उनकी लाश बेलघाट गांव के पास मिली. आसपास के लोग हत्या के पीछे व्यवसायिक या आपसी रंजिश की आशंका जता रहे है, हालांकि पुलिस ने अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.बताया जा रहा है कि मृतक प्रमोद कुशवाहा राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे.पार्टी के स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.