बोकारो(BOKARO)-बेरमो के तेनुघाट डैम किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की खबर सामने आई हैं. सबसे पहले मछुआरों ने डैम किनारे शव को देखा. जिसके बाद मछुआरों द्ववारा घटना की सूचना साड़म की निवर्तमान मुखिया शोभा देवी को दी गई.सूचना निलते ही शोभा देवी ने तुरंत इसकी जानकारी गोमिया पुलिस को दी. इसकी सूचना मिलते ही गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा,तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार और आईईएल थानाप्रभारी आशीष कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद पुलिस आवश्यक करवाई में जुट गई हैं. बता दें कि अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई हैं. ऐसे में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.
शव का पानी में बहकर घाट पहुंचना असंभव
साड़म के सुईयाडीह स्थित स्नान घाट के किनारे शव मिलने के बाद ग्रामीणों के बीच भय का माहौल छा गया हैं. बता दें कि जिस स्थान पर शव मिला है, वहां साड़म के ग्रामीण उस घाट पर प्रतिदिन स्नान करने के लिए जाते हैं. ऐसे में ग्रामीणों का अनुमान है कि उस जगह पानी में बहकर शव पहुंचना असंभव है.
रिपोर्ट: प्रकाश कुमार,बेरमो/तेनुघाट
Recent Comments