चाईबासा(CHAIBASA) के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के राईडीह और बड़पोस गाँव में वज्रपात के चपेट में आने से एक बच्चे और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आई हैं.जिससे राईडीह गाँव के 12वर्षीय किशोर अलफ़्रेड जोजो की मौत हो गई.वहीं वज्रपात से गंभीर रूप से ज़ख़्मी बड़पोस महतो टोला निवासी 48 वर्षीय रामकिशोर महतो का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.

आगे की कारवाई में जुटी मनोहरपुर पुलिस

जानकारी के मुताबिक़ राईडीह स्कूल टोला का रहने वाला बालक अलफ़्रेड जोजो अपने गाँव राईडीह मैदान के पास बकरी चरा रहा था. इस दौरान बच्चा आसमानी वज्रपात के चपेट में आ गया. जिससे बालक अलफ़्रेड वज्रपात से गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा उसे मनोहरपुर स्तिथ सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां स्थानीय चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना में वज्रपात से गंभीर रूप से ज़ख़्मी बड़पोस के रामकिशोर महतो का सीएचसी में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार शाम को वह अपने खेत में लगे फ़सल को देखने गया था. इस दौरान आसमानी बिजली के चपेट में आ गया. मनोहरपुर पुलिस आगे की कारवाई में जुटी गई हैं.