दुमका(DUMKA) कोरोना संकट के दौर में प्रशासन द्वारा झारखंड के तमाम मंदिर बंद रखें गए हैं.जिस कारण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर भी सभी कृष्ण मंदिरों पर आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रखा गया हैं. ऐसे में भक्तों को अपने आराध्य का दर्शन नहीं हो पा रहा हैं,मानो जैसे भक्त और भगवान के बीच दूरी बढ़ गई हो. इस स्थिति में भक्तों को भगवान का दर्शन कराने के लिए वृंदावन के कथावाचक अनमोल पांडेय भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को गले मे लटकाकर पूरा नगर भ्रमण पर हैं.

भागलपुर से चलकर बासुकीनाथ पहुंचे हैं वृंदावन के कथावाचक अनमोल पांडेय

बता दें कि अनमोल पांडेय भागलपुर से चलकर इन दिनों बासुकीनाथ में डेरा डाले हुए है.इसी बीच द न्यूज पोस्ट के संवाददाता पंचम झा ने कथावाचक अनमोल पांडेय से सीधी बात की. अनमोल पांडेय ने बताया कि उन्होंने ऐसा करने का बीड़ा इसलिए उठाया हैं ताकि वे भक्तों की भगवान से दूरी कम करने में मदद कर सकें.

रिपोर्ट: पंचम झा,दुमका