पलामू(PALAMU)-जपला रेलवे स्टेशन जाने के दौरान सड़क हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इंजीनियर अपने दोस्त को रिसीव करने के लिए कार से स्टेशन जा रहा था. इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. घटना सुबह जपला-हैदरनगर मेन रोड पर दाता नगर के पास हुई हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस द्वारा अंदाज़ा लगाया जा रहा हैं कि इंजीनियर को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ.

दिल्ली से आ रहे दोस्त को लेने निकला था रेलवे सटशन

मृतक की पहचान उंटारी रोड थानाक्षेत्र के नवगढ़ गांव निवासी चंद्रशेखर मेहता (26) के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार मृतक बिहार के विक्रमगंज में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर था. हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दरअसल, नवगढ़ का ही रहने वाले चंद्रशेखर का एक दोस्त दिल्ली में सीआईएसएफ में जॉब करता हैं. जो की दिल्ली से आने वाली ट्रेन गरीब रथ एक्सप्रेस से अपने घर आ रहा था. इसी दोस्त को लेने चंद्रशेखर सुबह गांव से जपला रेलवे स्टेशन अपनी कार से जा रहा था. जिस बीच यह हादसा घटित हुआ.