बोकारो(BOKARO)-बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड थाना क्षेत्र में बीती रात हाथी के चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई.जिसके बाद महिला को रामगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.इस संबंध में महुआटांड के निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य फूलचंद केवट ने बताया कि रात के करीब 12 बजे दो हाथी गांव में प्रवेश कर कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. हाथी जब गांव में धर्मनाथ केवट का घर ध्वस्त कर रहा था,तभी आवाज़ सुनकर महिला जैसे ही बहार निकली हाथी ने उस महिला को  उठाकर फेंक दिया जिसके कारण उसे काफी चोट लग गयी है.

हाथी ने कई घरों को भी पहुंचाया नुकसान

ग्रामीणों ने बताया कि दो हाथी एक साथ चल रहे थे सबसे पहले वे बड़कीपुनु गांव में घुसे और कुलदीप प्रजापति के बारी में लगे फसल को नुकसान किया,वहीं काली मंदिर का गेट भी तोड़ दिया.जिसके बाद बाद महुआटांड गांव में बल्लू केवट का घर और धर्मनाथ केवट का दीवार तोड़ तोड़ा,फिर अजय महतो का निजी स्कूल के मेन गेट और कमरे का दरवाजा क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के आंतक से इस क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत हैं.उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से हाथियों से बचाव और हाथियों को सुरक्षित जंगल में भेजने की मांग की है.

रिपोर्ट-संजय कुमार, गोमिया/बोकारो