जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)- मानगो कुमरूम बस्ती शारदा सिटी के पीछे नाली के पानी निकास नहीं हो पाने के कारण सड़क के बीचो-बीच गंदे पानी का जमाव हो रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर जलजमाव से उत्पन्न होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए बताया कि पहले जलजमाव वाले जगह के बगल का जमीन खाली होने से पानी आसानी से चला जाता था. अब खाली जमीन में मकान बन जाने के कारण पानी का बहाव नहीं हो पा रहा हैं. जिससे कारण बीच सड़क में नाली का गंदा पानी जमा हो जा रहा हैं. इसके कारण लोगों को आने-जाने में तकलीफ हो रही है. साथ ही बदबू के चलते बच्चों का स्वास्थ्य भी खराब होने की नौबत आ गई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसका निराकरण नगर निगम के द्वारा भराव करके सड़क बनाने से हो जाएगा. मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने कहा कि परेशानियों को नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी और जिले के उपायुक्त को अवगत कराते हुए लोगों को जल्द ही दूषित जलजमाव से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

रिपोर्ट: अन्नी अमृता,जमशेदपुर