धनबाद(DHANBAD) बलियापुर थाना क्षेत्र के बलियापुर गोविंदपुर मुख्य मार्ग स्थित इंडिया वन एटीएम में दिन दहाड़े अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एटीएम को निशाना बनाया. बता दें कि अपराधी एटीएम मशीन के अंदर से पैसे को निकालने के फिराक में थे. तभी अचानक स्थानीय लोगों ने अपराधियों को एटीएम को तोड़ते हुए देखा.जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आपसी सुजबूझ से चोरों को धर दबोचा.जिसमें से एक चोर पकड़ा गया और एक भागने में सफल रहा. पकड़े गए अपराधी को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंपा दिया है. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई हैं.
एटीएम में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटना
पुलिस पकड़े गए अपराधी के पूछताछ कर रही हैं. वही स्थानीय लोगों ने बताया कि इस एटीएम में पहले भी दो बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है. इस संबंध में बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही हैं, जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसको देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार,धनबाद
Recent Comments