दुमका(DUMKA) बाबा बासुकीनाथ मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की मांग को लेकर बीते दिन को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के पश्चिमी गेट पर धरना प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद के दुमका जिला अध्यक्ष सुनील मोदी और बजरंग दल के सह संयोजक बबलू कुमार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया गया.

जल्द ही मंदिर खोलने की मांग

वही इस मौके पर दुमका जिला अध्यक्ष सुनील मोदी और बजरंग दल संयोजक बबलू कुमार ने कहा कि बासुकीनाथ मंदिर बंद रहने से मंदिर पर आर्थिक रूप से आश्रित पंडा-पुरोहित, फुल-प्रसादी विक्रेता, स्थानीय दुकानदार सहित मेला क्षेत्र के हजारों दुकानदार की हालत दिन-ब-दिन दयनीय होती जा रही है. लंबे समय से मंदिर बंद रहने से इन सभी की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है. ऐसे में राज्य सरकार को मंदिर खोलने की दिशा में अविलंब पहल करना चाहिए नहीं तो इनके द्वारा जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी,दुमका/जरमुंडी

 

बासुकीनाथ मंदिर खोलने की मांग को लेकर मंदिर के पश्चिमी गेट पर धरना प्रदर्शन करते विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता