नई दिल्‍ली(NEW DELHI) सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार एक साथ नौ जजों को शपथ दिलाई है. खास बात ये भी है कि इसमें 3 महिला जज भी शामिल हैं.सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को जब नौ जजों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली तो कई रिकॉर्ड बन गए. जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण शपथ दिलाई. पहली बार जजों ने कोर्टरूम में नहीं बल्कि ऑडिटॉरियम में शपथ ली. कोविड प्रोटोकॉल को चलते यह फैसला लिया गया है. यह पहला मौका रहा जब ऐसे शपथ ग्रहण का टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया. वहीं अब नौ नए जजों के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई सहित जजों की संख्या 33 हो गयी है, सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई समेत कुल 34 जज हो गए. इन्हीं में से एक न्यायमूर्ति नागरत्न देश की पहली महिला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भी बन सकती हैं. शीर्ष अदालत के जजों के रूप में पद की शपथ लेने वाले नौ नए जजों में न्यायमूर्ति अभय श्रीनिवास ओका, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ,न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार माहेश्वरी,न्यायमूर्ति हिमा कोहली,और न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना कई अन्य जज शामिल हैं. बता दें कि कॉलेजियम की सिफारिशों को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इसे हरी झंडी दिखा दी थी.